आवाज ए हिमाचल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPSSC) ने शुक्रवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 817 के लिए अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।
इस परिणाम की घोषणा के लिए उम्मीदवारों को चार साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। कोर्ट में लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आखिरकार जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड 817 के 1862 पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया गया है।
इन पदों के लिए 2.27 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1.07 लाख उम्मीदवारों ने 21 मार्च 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके बाद स्किल टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज़ मूल्यांकन के आधार पर कुल 1841 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
अनुसूचित जाति (महिला स्वतंत्रता सेनानी परिवार) के 13 पद खाली रह गए हैं क्योंकि इस श्रेणी में कोई भी उम्मीदवार उपलब्ध नहीं था। इसके अलावा, 08 अन्य पदों को जांच/अदालत के मामलों के अंतिम निर्णय तक खाली रखा गया है।
सुबह से ही नतीजे को लेकर उम्मीदवारों में उत्सुकता थी। आयोग ने 60 पन्नों का विस्तृत नतीजा जारी किया है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की जानकारी दी गई है।