14 अगस्त । स्वच्छ भारत पखवाड़ा व स्वच्छ हिमालयन अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान,डॉ आशीष नाग ने बताया कि कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल के मार्गदर्शन में इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शाहपुर के स्थानीय नगर पंचायत कार्यकर्ता के साथ स्वच्छता के बारे में जागरूकता अभियान, मजदूरों को मास्क और सैनिटाइज़र वितरण, स्वच्छता अभियान, अपने स्थानीय निवास क्षेत्रों में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण अभियान, विश्वविद्यालय परिसरों में स्वच्छता अभियान और स्वच्छता प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत पखवाड़ा और स्वच्छ हिमालय अभियान विषय के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में एक जागरूकता वार्ता भी आयोजित की गई थी, जहां मुख्य अध्यक्ष डॉ महेश कुलहरिया, निदेशक, कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी सेंटर ने स्वास्थ्य और स्वच्छता अवधारणा पर जोर दिया।

