आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) में सितंबर में ली गई 12वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा परिणाम 55 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में कुल 10,280 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 5,655 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 3,005 को री-अपीयर घोषित किया गया है। वहीं इसके अलावा 93 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल, 1,096 का आरएलई, 312 का आरएलएफ, 78 को आरएलडी, 20 को पीआरएस, 11 को पीआरसी, चार को डीआईएस और छह अभ्यर्थियों का परिणाम सीएएन घोषित किया गया है।
वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन, पुनर्निरीक्षण के लिए अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से 27 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान अभ्यर्थियों से पुनर्मूल्यांकन के लिए 500, जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये शुल्क प्रति विषय के हिसाब से वसूला जाएगा। वहीं, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर व अनुतीर्ण घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, वह परीक्षार्थी मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए बिना विलंब शुल्क के 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।