आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 9 फरवरी । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च माह में प्रस्तावित 9वीं और 11वीं की टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट में बदलाव करेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही परीक्षाओं का अंतिम शेड्यूल जारी करेगा। बोर्ड ने चार मार्च से 11वीं कक्षा और आठ मार्च से 9वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड ने 10 दिन के भीतर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों से सुझाव और आपत्तियां मांगी थीं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने बोर्ड अध्यक्ष से मिलकर इस परीक्षा शेड्यूल में बदलाव करने की मांग की है।
महासंघ ने बोर्ड अध्यक्ष से अनुरोध किया था कि छात्र हित को देखते हुए इन परीक्षाओं का संचालन अप्रैल में करवाया जाए। उन्होंने तर्क दिया था कि शीतकालीन स्कूलों में अभी तक छुट्टियां हैं, जबकि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। ऐसे में छात्रों को पढ़ने का बहुत कम समय मिला है। इसलिए टर्म-2 परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया जाए।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने शेड्यूल को बदलने का अनुरोध किया है। बोर्ड ने दस दिन का समय आपत्तियों और सुझावों के लिए रखा है। इसके बाद शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा।