HPBOSE ने जारी किया डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम, 95% से ज्यादा रहा सेकेंड ईयर का रिजल्ट

28 जनवरी: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं अक्तूबर–नवंबर 2025 में आयोजित की गई थीं, जिनमें री-अपीयर और पूर्ण विषयों के परीक्षार्थी शामिल थे।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि डीएलएड द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। इस परीक्षा में कुल 1641 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1561 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 38 छात्रों को री-अपीयर और 42 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। इस तरह द्वितीय वर्ष का कुल पास प्रतिशत 95.3 प्रतिशत रहा।

वहीं, डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 2154 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1805 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। प्रथम वर्ष में 282 छात्रों को री-अपीयर तथा 67 छात्र अनुत्तीर्ण रहे। प्रथम वर्ष का कुल पास प्रतिशत 84.11 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

बोर्ड ने बताया कि परीक्षा परिणाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए 29 जनवरी से 12 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 1000 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपये शुल्क तय किया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *