Himachal Weather: मई में सामान्य से दो फीसदी अधिक बरसे बादल, प्रदेश के कई भागों में इतने दिन जारी रहेगी बारिश

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

31 मई हिमाचल प्रदेश में मई के दाैरान सामान्य से 2 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 63.3 एमएम बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 64.3 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। बिलासपुर में सामान्य से 89, हमीरपुर 110, कांगड़ा 52, मंडी 10, शिमला 47, सिरमाैर 268, सोलन 212 व ऊना में 132 फीसदी अधिक बारिश हुई। इसी तरह चंबा में सामान्य से 29, किन्नाैर 68, कुल्लू 38 व लाहाैल-स्पीति में 50 फीसदी कम बारिश हुई। बीते 24 घंटों के दाैरान कोटखाई में 9.1, कुफरी 8.8, रोहड़ू 6.0, धर्मपुर 5.2, कसौली 5.0, पांवटा साहिब 3.4, शिमला 3.3, सांगला 2.4, शिलारू 2.2, कुकुमसेरी 2.1, केलांग 2.0, कोठी और भुंतर में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

 

आगामी दिनों में तापमान में आएगा बदलाव

वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद, अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं। अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। उसके बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

शिमला में न्यूनतम तापमान 16.8, सुंदरनगर 17.7, भुंतर 14.5, कल्पा 7.2, ऊना 20.6, नाहन 21.5, केलांग 3.7, पालमपुर 19.0, सोलन 15.0, मनाली 11.7, कांगड़ा 18.5, मंडी 19.0, बिलासपुर 19.0, चंबा 16.7, जुब्बड़हट्टी 18.6, कुकुमसेरी 6.8, भरमाैर 14.5, सेऊबाग 12.8, धाैलाकुआं 19.6, बरठीं 18.3, कसाैली 18.6, पांवटा साहिब 22.0, ताबो 4.9 व सराहन में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *