GS BALI की बदौलत नगरोटा बगवां की झिकली कोठी पंचायत के निहार गलू गांव को मिली इंटरनेट सुविधा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

04 जनवरी।नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के चंगर इलाके में आने वाले झिकली कोठी पंचायत के निहार गलू गांव के बच्चों को पूर्व मंत्री जीएस बाली की बदौलत इंटरनेट सुविधा मिल गई है।
इस गांव में सिग्नल व इंटरनेट की व्यवस्था न होने के चलते बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,ग्रामीणों ने इस समस्या को जीएस बाली के समक्ष रखा था तथा बाली ने जीओ कंपनी से नगरोटा में इंटरनेट टॉवर लगाने का आग्रह किया था।जीएस बाली द्वारा छेड़ी गई इस मुहिम को उनके सपुत्र आरएस बाली ने आगे ले जाते हुए ग्रामीणों की मांग को पूरा कर दिया है।
मंगलवार दोपहर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आरएस बाली ने चंगर क्षेत्र को जीओ इंटरनेट टॉवर की सौगात दी।
दो महीने पहले पूर्व मंत्री का निधन होने के कारण वे खुद तो इस टॉवर का उद्घाटन नहीं कर पाए। पर उनके पुत्र आरएस बाली ने न सिर्फ काम को पूरा करवाया बल्कि अपनी मौजूदगी में इसका उद्घाटन करवाकर चंगर इलाके को बेहतर इंटरनेट की सुविधा भी प्रदान की।
बड़ी बात यह है कि आरएस बाली ने
इस टॉवर का खुद उद्घाटन न करते हुए, गांव के बुजुर्गों से फीता कटवाया। वहीं, इलाके की महिलाओं ने टॉवर का मेन स्विच चालू कर पूरे इलाके को इंटरनेट से जोड़ दिया।
आरएस बाली ने इस अवसर पर जीओ कंपनी का धन्यवाद किया। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ऐसे टॉवर चंगर क्षेत्र के खप्पर नाला, जग्नी, छूघेरा, काली जन आदी में भी लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *