G20- कश्मीर में 370 फिल्मों की शूटिंग की मिली मंजूरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जम्मू कश्मीर। भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने सोमवार को जी 20 देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर बेहतरीन जगह है। कोई भी बॉलीवुड फिल्म कश्मीर में शूटिंग के बिना पूरी नहीं होतीं। खासकर रोमांस से भरी फिल्में। कश्मीर घाटी अपनी अनूठी प्रकृति के कारण फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करती रही है।

यहां सभी के लिए कुछ न कुछ है। यहां एक अनूठा अनुभव भी है। अल्पाइन जंगलों, नदियों आदि के कारण कश्मीर अद्भुत जगह है। आर्थिक और सांस्कृतिक संरक्षण के लिए फिल्म पर्यटन के साइड इवेंट में अमिताभ कांत ने कहा, हम शांति और समृद्धि में विश्वास करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि पर्यटन एक नौकरी निर्माता है। हम आपकी फिल्मों में अधिक से अधिक रोमांस और ग्लैमर लाने में आपकी मदद करेंगे। कश्मीर में शूट की गई प्रसिद्ध फिल्मों का जिक्र करते हुए कांत ने कहा, बॉबी (1973, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया) को गुलमर्ग में एक झोपड़ी में शूट किया गया था। उन्होंने कहा, कश्मीर की कली, जब जब फूल खिले भी फिल्माए गए और हिट होते गए।

अमिताभ कांत ने कहा कि 370 फिल्मों को कश्मीर में शूटिंग की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि कई फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए स्विटजरलैंड और अन्य जगहों पर गए, वहीं कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की शूटिंग भारत में हुई। कांत ने कहा, यह दो तरफा प्रक्रिया रही है…नाटू नाटू (फिल्म आरआरआर का ऑस्कर विजेता गीत) को यूक्रेन के राष्ट्रपति महल में शूट किया गया था। इसलिए यह दो तरफा प्रक्रिया है। जी20 देशों के पर्यटन कार्य समूह की बैठक के लिए सोमवार को करीब 60 विदेशी प्रतिनिधि यहां पहुंचे।

बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने के बाद कश्मीर में यह पहली अंतर्राष्ट्रीय बैठक हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *