आवाज़-ए-हिमाचल
23 अक्टूबर : शाहपुर के चंबी मैदान में चल रही चार दिवसीय शहीद जोराबर सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक कर्ण सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए,जनकी इंदौरा के कांग्रेस नेता कमल सिंह,बलवंत सिंह मन्हास,सरूप संबियाल,बलजीत सिंह व डॉक्टर गुलशन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यतिथि को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।इस दौरान कर्ण पठानिया ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।उन्होंने इस आयोजन के लिए स्पोर्ट्स एंड यूथ अकेडमी कमेटी को बधाई दी तथा उनके इस कार्य की प्रंशसा की।उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा बड़े स्तर पर शहीद की याद में टूर्नामेंट आयोजित कर जोराबर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा केवल सिंह पठानिया जिस तरह से युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े है वे खुशी की बात है।उन्होंने कहा कि पठानिया के सहयोग से यह टूर्नामेंट प्रदेश स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाएगा।इस मौके पर केवल पठानिया ने कर्ण सिंह पठानिया का स्वागत करते हुए शहीद जोराबर सिंह को याद किया।इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,कर्ण परमार,गुलशन कुमार,अजीत सिंह,प्रदीप बलोरिया, विवेक राणा,विनय ठाकुर,हितेश चौधरी,विपुल पटाकू सहित कई लोग मौजूद रहे।