आवाज़-ए-हिमाचल
…….सन्नी मैहरा,हमीरपुर
21 अक्टूबर : नादौन में सुदेश कपिल खाद्य प्रस्करण इकाई का उद्घाटन उप मंडल अधिकारी नागरिक विजय धीमान द्वारा किया गया।इसकी जानकारी देते हुए सुदेश कपिल ने बताया कि यह यूनिट उद्योग विभाग के सौजन्य से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लगाया गया है। इस मौके पर एसडीएम विजय धीमान ने कहा कि उपमंडल भर के सभी सहायता समूहों, महिला मंडलों सहित अन्य लोगों को भी सरकार द्वारा चलाई गई इस प्रकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। सुदेश ने बताया कि उद्योग विभाग, डाक विभाग और ई व्यापारी कॉम के संयुक्त तत्वाधान में इनके लोकल उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए एक पोर्टल भी लांच किया गया है। इस पोर्टल को नादौन के ही स्थानीय निवासी सचिन शर्मा ने तैयार किया है। प्रसार अधिकारी उद्योग ईओ प्रवेश कपूर ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद देश विदेश में लोगों को उनके घर द्वार पर ही मिल जाएंगे,जिसमें पपीते की बर्फी,विभिन्न प्रकार के जेम, आचार व मुरब्बा सहित कई खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे। प्रवेश ने बताया कि सुदेश कपिल ने कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा नादौन में इन उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त करके, खादी उद्योग विभाग की सहायता से यह कार्य आरंभ किया है। उन्होंने कहां कि विभाग द्वारा भी स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई है, जिसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी के साथ-साथ कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जा रहा है,ताकि लोग स्वरोजगार आरंभ करके अपनी आजीविका कमा सके। इस मौके पर वीडीओ अपराजिता चंदेल, तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा, डॉ पंकज कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।