हिमाचल में ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत

आवाज़-ए-हिमाचल 

21 अक्टूबर : जिला मंडी के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के त्रम्बी गांव में एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत मौत का मामला सामने आया है| बताया जा रहा है कि मृतक अपने सुसराल आया हुआ था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस की जांच में मामला जहर खाकर आत्महत्या करने का लग रहा है। हालांकि पुलिस भी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करने में लगी हुई है। उधर, मृतक की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में सुसराल पक्ष के लोगों को शामिल होने नहीं दिया गया।मृतक के ससुर ने अपने जमाई के परिवार वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक की शादी करीब अढ़ाई वर्ष पूर्व हुई थी तथा अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटी छोड़ गया है।बता दे कि मृतक ने सोमवार सायं कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। तबीयत बिगड़ती देख ससुराल पक्ष के लोग उसे अस्पताल ले गये, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए नागरिक अस्पताल मंडी भेज दिया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।मामले की पुष्टि डीएसपी मंडी ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की तहकीकात जारी है।

 

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *