आवाज़-ए-हिमाचल
23 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भराडी थाना क्षेत्र के तहत गलाही जोल गांव का रहने वालाएक 36 साल युवक की हत्या का मामला सामने आया है| युवक 8 दिन से लापता था और अब उसका शव खड्ड के पास से बरामद किया गया है| जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के तहत कुलवाड के पास झाडियों में युवक का शव सदिग्ध परिस्थितियों में मिला| शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पिछले 14 अक्टूबर से युवक लापता था तथा परिजनों से पुलिस में 19 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी| पुलिस से परिजनों ने दो युवाओ पर शंका जाहिर की थी| पुलिस ने इन दोनों युवाओें से गुरुवार को जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने उसकी हत्या का राज खोल दिया| उन दोनों ने बताया कि उन्होंने युवक को मृत अवस्था में कुलवाड़ी बलडा के पास खड्ड के पास फ़ेंक दिया हैपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है| कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सोप दिया जायेगा