सैंज घाटी में अटल विद्यालय के लिए भूमि चयन को मौके पर पहुंची टीम

आवाज़-ए-हिमाचल
     ……..मोहिंद्र सिंह,बंजार(कुल्लू)
23 अक्टूबर: सैंज घाटी के शंशेर पंचायत में अटल विद्यालय के लिए भूमि चयन को कदमताल शुरू हो गई है।इसी कड़ी में
शिक्षा विभाग की टीम भूमि चयन के लिए पहुंची।शिक्षा के क्षेत्र में कुल्लू जिला के सैंज में जल्द ही एक और ताज सजने वाला है। केंद्र सरकार द्वारा तैयार अटल विद्यालय योजना के तहत जल्द जिला कुल्लू की सैंज घाटी की शंशेर पंचायत में अटल विद्यालय की स्थापना होने जा रही है,जिसके लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की एक टीम भूमि का चयन व निरीक्षण करने के लिए सांभा पहुंची।इस संबंध में जानकारी देते हुए उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक सीताराम बंसल ने बताया की  सैंज के जंगला बिहाली में 65 बीघा भूमि का चयन अटल विद्यालय के लिए किया गया है,जिसके निरीक्षण के लिए उनके नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने बुधवार को इस स्थान का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अटल विद्यालय के लिए यह भूमि उपयुक्त है,लेकिन अंतिम निर्णय सरकार व विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा लिया जाना है। बंसल ने बताया कि अटल विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ही स्थापित होगा,जिसमें छठी से जमा दो के बच्चों को शिक्षा मिलेगी। फिलहाल टीम द्वारा स्थल  का निरीक्षण किया गया है,जिसकी रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।वहीं विधायक सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि विभाग को आदेश कर दिए है कि जल्द ही रिपोर्ट बना कर सरकार को भेजी जाए ताकि इस स्कूल का जल्द निर्माण करवाया जा सके।SDM बंजार खेम राज वर्मा की अध्यक्षता में इस टीम में सभी विभाग के अधिकारी व DGM रोहित शारदा,उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक सीताराम बंसल के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी बंजार किरण कुमार, किशोरी लाल, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार,एसडीपीओ प्रारंभिक शिक्षा असीम राणा,डीपी आदर्श विद्यालय ढालपुर केंद्रीय मुख्य शिक्षक लारजी सब्जा नेगी बुधि प्रकाश बोध राज ,कादशी राम आदि शामिल रहे।
Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *