मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सचिवालय में मचा हड़कंप

आवाज़-ए-हिमाचल 

13 अक्टूबर : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक सुरेंद्र शौरी या अपने प्रधान सचिव आरएन बत्ता या किसी अन्य के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। सीएम ने लोगो से कहा कि वे एहतियात बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क पहने न जाये।

प्रदेश में अब तक कुछ मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। मंत्री सुखराम चौधरी, महेंद्र सिंह के अलावा विधायक लखविंद्र सिंह राणा, रीता धीमान आदि कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनके अलावा कई अन्य नेता भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।

 

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *