आवाज़-ए-हिमाचल
21 अक्टूबर : आईजीएमसी में ड्रग इंस्पेक्टर को काफी समय से दवाइयों को लेकर लोगों से कुछ शिकायते मिल रही थी। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में अचानक छापा मारा। इस दौरान उन्होंने कई दवाइयों के सैंपल भरे। साथ ही उन्होंने मरीजों को कौन सी दवाई कोरोना काल में दी जा रही है इसका जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दवाइयों से संबंधित रिकार्ड भी खंगाले। उन्होंने कहा कि अगर जांच रिपोर्ट में दवाओं के सैंपल फेल होते हैं तो दवाइयां बनाने वाली कंपनियों व दवा विक्रेताओं पर कार्यवाही की जाएगी। लोगों का कहना था कि कुछ एक दवाइयों का सही असर नहीं हो रहा है। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभागीय टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है