आवाज़-ए-हिमाचल
………..सन्नी मैहरा,हमीरपुर
21 अक्टूबर : पुलिस थाना नादौन के तहत धनेटा कस्बा में एक व्यक्ति पर सीमेंट की सप्लाई लेकर आ रहे ट्रक को रुकवाकर 70 बोरी सीमेंट उतरवाकर चालक को जाती सूचक शब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का अरोप लगा है।इस सबंध में ट्रक मालिक मदन लाल निवासी गांव व डाकघर बंगाणा जिला ऊना ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने अपने टेंपो में 70 बोरी सीमेंट कांगू के ग्राहक की मांग पर भेजा था तथा धनेटा के एक डीलर ने टैंपो से सारा सीमेंट उतरवाकर अपने घर रखवा लिया और उनके मैनेजर को इलाका में सीमेंट सप्लाई भेजने पर जान से मारने की धमकियां दीं तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से महिला ने टेंपो चालक और उसमे सवार लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने कहा कि मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।