कांगड़ा किसान समूह ने शाहपुर के सिहोलपुुुरी में किसानों को बांटे निःशुल्क बीज

आवाज-ए-हिमाचल

        ……अब्दुल अजीज

14 अक्तूवर, शाहपुर: कांगड़ा किसान समूह ने वुधवार को शाहपुर के सिहोलपुरी में किसानों को निशुल्क किसान किट वितरित कीं ।  इन किसान किटों में पशुचारा के बीजों के अतिरिक्त सर्दियों में पैदा होने वाली सब्जियों के बीज भी शामिल थे। कार्यक्रम में अनेक पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समूह के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि किसान समूह किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा पशुचारे के साथ सब्जियों के बीज व फलदार पौधे भी किसानों को मुफ्त वितरण कर रहा है । चौहान ने कहा कि किसानों की स्तिथि मजबूत हो, यही समूह का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि किसान समूह की 500 किसान किट वितरित करने की योजना है । राकेश चौहान ने बताया कि समूह ने अभी तक लगभग छः हजार फलदार पौधे भी विभिन्न गांवों में जाकर निशुल्क बांटे हैं तथा दिसम्बर माह में भी पौधे वितरित किये जायेंगे । समूह के मुख्य सलाहकार अजय पंकिल ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्तिथि वेहतर बने, इसके लिए किसान समूह जगह जगह जा कर किसानों से संवाद स्थापित कर रहा है । उन्होंने कहा कि समूह का प्रयास है कि लोग जैविक खेती की राह अपनाएं ताकि जीवन स्वस्थ रह सके । पंकिल ने कहा कि किसान समूह किसानों को हर तरह की मदद करने को तैयार है ।  उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य है कि शाहपुर के हर छोटे-बड़े किसान की आर्थिक स्तिथि मजबूत हो । अजय पंकिल ने कहा कि किसान कृषि की आधुनिक तकनीक अपना कर अधिक आय अर्जित कर सकें, इसके लिए किसान कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे जिनमे कृषि विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि वह किसानों को वेहतर तकनीक के टिप्स सीख सकें ।  इस अवसर पर अनिल चौधरी, अभिषेक चौधरी, अशोक चौधरी, सोनी देवी, सोमा देवी, किरण बाला, सुलोचना, विद्या देवी, कौशल्या, शिवानी, बीना, सुनीता, जागो देवी, अंजू, अशोक, विशांत, रेणु बाला, माया देवी, सेवा देवी, सोनी, मदन, अमरती देवी, रमेश चंद, बीना, गायत्री, अशोक, सरोज, सुनीता, रामप्यारी, मनजीत, कला देवी, वंदना देवी, रीना देवी आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर किसान समूह सिहोलपुरी की किरण बाला को सर्वसम्मति से समूह का अध्यक्ष चुना गया। 

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *