कर्ण पठानिया मालटू ने किया बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

आवाज-ए-हिमाचल
23 अक्तूबर, रैत: स्पोर्ट्स एंड यूथ अकेडमी कमेटी द्वारा चंबी में आयोजित की जा रही शहीद जोराबर सिंह मेमोरियल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बॉलीबाल  के मैच का शुभारंभ मुख्यातिथि कर्ण सिंह पठानिया (मालटू)नवनियुक्त कांगड़ा केंद्रीय सहकार बैंक के डायरेक्टर और बिशेष अतिथि काँग्रेस नेता कमल सिंह, बलवंत सिंह मन्हास रिटायर डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन ,सरूप सिंह समयाल रिटायर प्रिंसीपल, बलजीत सिंह रिटायर डिप्टी डायेरक्टर व डॉक्टर गुलशन ने किया।
खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कर्ण पठानिया ने कहा कि खेलना और खेल प्रतियोगिताआयोजित करना अच्छी बात है परंतु यदि खेल को एक खिलाड़ी की भावना से खेला जाए तो आपस में भाईचारा भी कायम रहता है । उन्होंने कहा कि शहीद की स्मृति में औ
ऐसा आयोजन बहुत बड़ी बात है तथा ऐसे आयोजनों से अन्यों को प्रेरणा मिलती है । केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों से खेल मैदान में अनुशासन बनाये रखने को कहा । उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में अच्छे खिलाड़ी को राष्ट्र स्तर पर पहुंचाना उनका लक्ष्य है। इस मौके पर ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, कर्ण सिंह परमार पूर्व युवा ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष, गुलशन कुमार समाज सेवी, अजीत सिंह, प्रदीप बलोरिया, विवेक राणा, ब्लॉक काँग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर, हितेश चौधरी व विपल पटाकू आदि मौजूद थे।
 
Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *