आवाज़ ए हिमाचल
15 जनवरी।हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय केसों का आंकड़ा 10553 पहुंच गया है। शनिवार को डीसी सोलन और दर्जनों पुलिस कर्मियों समेत प्रदेश में 1817 नए कारोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जबकि बीते दिन 1563 नए मामले आए थे।
प्रदेश के कई जिलों में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है, जोकि चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3872 पहुंच गया है। 24 घंटों के दौरान 935 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 11361 लोगों के सैंपल लिए गए। सोलन में डीसी, 12 पुलिस जवान, छह विद्युत कर्मी सहित पथ परिवहन निगम का परिचालक के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने की है। वहीं कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल में छह जवान, मंडी में चार डॉक्टर व 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, बिलासपुर में पांच जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
हमीरपुर में तीन पुलिस जवान पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में कोरोना की तीसरे लहर के संक्रमण को रोकने के लिए पहले ही प्रदेश सरकार कदम उठाए हैं। प्रदेश में किशोरों को वैक्सीन और बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों को हफ्ते में पांच दिन खोलने के आदेश लागू किए गए हैं।
किस जिले में कितने नए मामले
हिमाचल स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम सात बजे जारी बुलेटिन के अनुसार बिलासपुर जिले में 108, चंबा 67 , हमीरपुर 108, कांगड़ा 339, किन्नौर 15, कुल्लू 82 , लाहौल-स्पीति 7 , मंडी 225 , शिमला 276, सिरमौर 120, सोलन 283 और ऊना में 187 नए मामले आए हैं।