DAV स्कूल परवाणू ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू सेक्टर-1 स्थित डीएवी स्कूल के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल हेड गर्ल द्वारा योग दिवस पर एक संक्षिप्त परिचय के साथ की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. हरनीत सिंह बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहीं।

इस दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने वार्म-अप अभ्यास और विभिन्न आसनों का अभ्यास और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सभी को योग का महत्व भी समझाया गया। कर्मचारियों, अभिभावकों और बच्चों को उनके जीवन में योग के महत्व और शरीर और मन के बीच सामंजस्य बनाए रखने के बारे में सिखाया गया।

कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. हरनीत सिंह के भाषण के साथ हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. हरनीत सिंह ने छात्रों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. हरनीत सिंह ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को उस आध्यात्मिक और शारीरिक शक्ति का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है, जिसे योग दुनिया में लेकर आया है। योग मन और शरीर को आराम देने और लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए हर रोज़ योग करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *