आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। वर्दी पहन कर देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कांस्टेबल जीडी के 1.30 लाख पदों पर भर्ती होने वाले ही। इसको लेकर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने नोटिस जारी कर दिया है। इस भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे। पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल टेस्ट में छूट मिलेगी। हालांकि भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की और से जारी नोटिस के मुताबिक कॉन्सटेबल जीडी के कुल 129929 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल रहेगी।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार पांच साल की छूट मिलेगी। वहीं, अग्निवीरों के पहले बैच के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच जबकि अन्य पूर्व अग्निवीरों को तीन साल की छूम मिलेगी।