CMO चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने उप स्वास्थ्य केंद्र कलसुई में किया कोविड-19 वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
 विपुल महेंद्रू,चंबा

18 मार्च। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने उप स्वास्थ्य केंद्र कलसुई  में जाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन साइट का निरीक्षण किया और वहां दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा लिया।उन्होंने वहा मौजूद टीकाकरण करवाने आए लोगों से बातचीत की और उन लोगों से अपील की वह अपने क्षेत्र में जा कर लोगों को कोरोना  टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है जिले में काफी संख्या में लोग  स्वस्थ्य संस्थानों में जा कर टीका लगवा रहे हैं।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति और 45 से 59 वर्ष की आयु के वे व्यक्ति जो भारत सरकार द्वारा जारी 20 चिन्हित बीमारी से पीड़ित हो वे जल्द ही अपने आप को कोरोना वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवा कर टीका लगवाए।

व्यक्ति इन स्वस्थ्य संस्थानों में जाने से पूर्व भारत सरकार द्वारा जारी पोर्टल में स्वयं रजिस्टर http://self registration.cowing.gov.in अथवा आरोग्य सेतु एप के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकता है इस के अलावा वो अपनी निकटम पंचायत और स्वास्थ्य केंद्र में जा कर स्वयं को पंजीकृत करवा टीका लगवा सकते हैं उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और COVID-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *