आवाज़ ए हिमाचल
17 अक्टूबर।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को मंडी विधानसभा क्षेत्र के बग्गी, बरयारा में चुनावी जनसभाएं कीं। उन्होंने कांग्रेस की मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रभारी आशा कुमारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह ने अपने भाषण में एक नहीं अनेक बार कहा – मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी, मुझे धकेल दिया गया। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल उन्होंने खुद किया है, लेकिन कांग्रेस की नेता मंडी में आकर कहती हैं कि कमजोर नहीं मानना चाहिए।
जयराम ने कहा कि हमने कमजोर कब माना। हमने तो इतना कहा कि लोकसभा के लिए मजबूर नहीं मजबूत उम्मीदवार चाहिए, जो कुशाल ठाकुर हैं। उन्होंने कहा – कांग्रेस की नेता रावण से भी तुलना कर रही थीं। किसकी तुलना कर रही थीं, मुझे मालूम नहीं। वह क्या कहना चाह रही हैं, यह तक स्पष्ट नहीं कर पाई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई लोग जमानत पर चले हुए हैं, लेकिन बातें बड़ी-बड़ी करते हैं।
जयराम ने कहा कि चंबा से सिरमौर तक, ऊना से किन्नौर तक पूरा हिमाचल एक है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस नेता महंगाई बढ़ने की दुहाई देते हैं। महंगाई बढ़ने की वजह कांग्रेस है। महंगाई इसलिए बढ़ी क्योंकि कुछ लोगों ने इस देश को लूटने के लिए लाखों करोड़ रुपये के घोटाले किए। इन घोटालों के लिए कांग्रेस के कई नेता आज भी सलाखों के पीछे हैं।