आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । खालिस्तान समर्थक की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने देने की धमकी के बारे में हिमाचल सरकार ने रॉ के सचिव और निदेशक आईबी को सूचित किया है। यह सूचना शिमला कार्यालय के माध्यम से दी गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने यह जानकारी विधानसभा सदन में दी। जयराम ने सदन में रिकॉर्ड की गई कॉल का हिंदी रूपांतरण पढ़ा। मंत्रियों, विधायकों, सांसदों की सुरक्षा को लेकर सीएम ने कहा कि सुरक्षा कारणों से जो जरूरी हो, उसे करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें खालिस्तान समर्थक गुरपखवंत सिंह पन्नू ने सीएम जयराम ठाकुर को भी धमकी दी है कि 15 अगस्त को उन्हें झंडा नहीं फहराने देंगे। कहा कि 15 अगस्त को लोग अपने घरों में रहें। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को धमकी दी । यह धमकी सोमवार को पन्नू ने ऊना के पत्रकारों को फोन कॉल के माध्यम से दी।

