आवाज़-ए-हिमाचल
13 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर ने प्रदेश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से प्रदूषण और पटाखा रहित दिवाली मनाने की भी अपील की है। सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना संक्रमण में प्रदूषण बीमारी लोगों के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है।
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से प्रदूषण मुक्त पटाखा रहित ग्रीन दिवाली मनाने की अपील दोहराई। इसके बाद सीएम जयराम शिमला के बालिका आश्रम में बच्चों के साथ दीपावली मनाने के लिए टूटीकंडी रवाना हुए। बता दें कि सीएम हर साल बेसहारा बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं।
वहीं, सीएम ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत पर भी खुशी जताई है। सीएम ने इस जीत का श्रेय हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को दिया है।
सीएम ने कहा कि बिहार की जीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का बड़ा हाथ है। बक़ौल सीएम, यह हिमाचल के लिये गौरवांवित करने वाली बात है। सीएम ने आगे कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर देश को भरोसा, लगातार जीत दर्ज करना बीजेपी की प्रमाणिक नेतृत्व का परिचायक है।
सीएम जयराम ने कहा कि पीएम मोदी का नड्डा की पीठ थपथपाना सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरवपूर्ण और सम्मान को बात है। वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया।
अपने ट्वीट में सीएम जयराम ने लिखा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई जगत प्रकाश नड्डा जी के कुशल नेतृत्व से बिहार में हुए विधानसभा चुनाव एवं अन्य राज्यों के उपचुनावों में बीजेपी की शानदार जीत हुई है।