CM के वर्चुअल कार्यक्रम के लिए ऊना के DC ने अधिकारीयों संग की बैठक

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

12 नवम्बर : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार के दिन प्रातः 11 बजे एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ऊना विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे।

यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने वर्चुअल कार्यक्रम के तैयारियों पर बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। डीसी ने कहा कि सोमवार के दिन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिमला से कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे तथा विस क्षेत्र के लिए 40 से अधिक योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा

कि छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती राजकीय महाविद्यालय ऊना के सभागार में लोगों के साथ बैठकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अंतिम तैयारियां जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए तथा सभागार के बाहर मास्क व सैनिटाइजर का प्रबंध करने को कहा। बैठक

में एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी, अधिक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एनपी सिंह, अधिक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग शाम कुमार शर्मा, डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *