आवाज ए हिमाचल
शिमला, 31 अगस्त। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने नेता प्रतिपक्ष द्वारा सरकार पर जासूसी करने के आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है।
चौहान ने स्पष्ट किया कि सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा शहर की मैपिंग के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जोकि पूरी तरह से सरकारी योजनाओं के हिस्से के रूप में किया जा रहा है और इसका जासूसी से कोई संबंध नहीं है।
चौहान ने भाजपा सरकार के समय की आर्थिक बदहाली पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल के दौरान कर्मचारियों के एरियर और भत्तों का भुगतान नहीं किया गया, जबकि पैसे उपलब्ध थे। उन्होंने इसे प्रदेश की वित्तीय स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और वर्तमान सरकार की नीतियों का समर्थन किया।