आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली, 15 मार्च। देश में अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि बुधवार, 16 मार्च से 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी वर्ष जनवरी से 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज या बूस्टर डोज भी दी जाएगी।
उन्होंने अपील की, ‘मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।’ अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की डोज दी जाएगी।
केंद्र सरकार के ओर से इस आयु वर्ग के लिए कार्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। इसे बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। इस बीच कोविड वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के अध्यक्ष एनके अरोड़ा ने बताया कि इस आयु वर्ग में कोरोना संक्रमण के हाई रिस्क को देखते हुए टीकाकरण शुरू करने का फैसला लिया गया है।
अरोड़ा ने बताया कि विश्व के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। खासतौर से चीन और सिंहापुर में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि देश की ज्यादातर वयस्क आबादी का टीकाकरण हो चुका है। जिसके बाद अब 12 से 14 साल के आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है।
मांडविया ने कू पर लिखा, ‘‘ बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित. मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 तथा 13 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक ले पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजन तथा 60 से अधिक आयु के लोगों से आग्रह है वे टीका जरूर लगवाएं।’’