आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। सरकार ने दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पुनरुद्धार की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उसे 4जी/5जी स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 89047 करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की। प्रधाममंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकार शेयर निवेश के जरिए बीएसएनएल को ये स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी। इसके साथ ही बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी 1.5 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2.10 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी। इस पुनरुद्धार पैकेज से बीएसएनएल को एक मां स्थिर टेलीकॉम सेवा प्रदाता के रूप में उभरने में मदद मिलेगी।