आवाज़-ए-हिमाचल
5 नवम्बर : मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सैतपुरा गांव में तीन वर्षीय मासूम बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलने पर पहले पुलिस व प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया, फिर सेना को बुलाया गया।
बताया जा जा रहा है कि बच्चा करीब 200 फीट गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गड्ढे में पाइप से ऑक्सीजन पहुंचा रही है। सेना ने लेफ्टीनेंट कर्नल केके गौतम के नेतृत्व में मोर्चा संभाल लिया है।
घटना तब हुई जब किसान स्वजनों के साथ खेत पर पांच दिन पूर्व करवाए गए नए बोरिंग में पाइप केसिंग डलवाने गए थे। साथ में तीन वर्षीय बालक भी था। स्वजनों का ध्यान केसिंग डालने में था तभी बालक खेलते-खेलते बोर के पास चला गया। स्वजन दौड़े लेकिन जब तक वह अंदर गिर चुका था। तुरंत पुलिस को फोन लगाया। मौके पर पुलिस, प्रशासन की टीम पहुंची और खोदाई शुरू की।
सूचना मिलने पर समीप स्थित सेना की बबीना छावनी से लेफ्टीनेंट कर्नल केके गौतम पहुंचे और जायजा लेने के बाद अपनी टीम को बबीना से बुलाया। पांच जेसीबी, दो एलएनटी मशीनों को खोदाई में लगाया गया है। झांसी से नाइट विजन कैमरों की टीम को बुलाया गया, जिससे बोरवेल में कैमरा डाल कर बच्चे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।