Asia Cup के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। वहीं, संजू सैमसन को टीम में बैकअप प्लेयर के तौर पर रखा गया है, जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 2 सितंबर पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ होगा। बता दें कि एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं। बता दें कि एशिया कप में कुल 13 मैच होने हैं। इसमें से 4 मैच पाकिस्तान जबकि फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के चलते इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, महोम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *