आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 9 अप्रैल। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनूप केसरी सहित दो अहम नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर AAP ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम इन लोगों को पार्टी से निकालने वाले थे लेकिन बीजेपी ने पहले ही उनको गले लगा लिया।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि रात को 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी के ऐसे व्यक्ति को भाजपा में शामिल करते हैं, जिसके खिलाफ पार्टी को शिकायतें मिली हुई हैं कि वे महिलाओं से गंदी बातें करते थे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीन नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। अरविंद केजरीवाल आम आदमी की पार्टी की बात करते हैं और दूसरी तरफ अपने ही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं। जिन लोगों ने पसीना बहाकर पार्टी को खड़ा किया। उन्होंने उन्हें ही अपने रथ पर खड़ा करने का मौका नहीं दिया।