टांडा अस्पताल ने स्थापित किया नया नया कीर्तिमान पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

22 जून।टांडा मेडिकल कॉलेज की बदौलत हिमाचल प्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है।कांगड़ा के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के अस्पताल ने पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।टांडा अस्पताल के किडनी विशेषज्ञ डाक्टरों ने किडनी के दो सफल ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया। हिमाचल में टांडा अस्पताल ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाला पहले अस्पताल की श्रेणी में शुमार हो गया है। दोनों मरीज़ अब बिल्कुल स्वस्थ हैं और दिन प्रतिदिन रिकवर हो रहे हैं।बता दें कि इससे पहले मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रदेश के बाहरी अस्पतालों का रूख करना पड़ता था। लेकिन अब यह सुविधा टांडा में मिलने से गरीब मरीजों का पैसा और समय दोनों बचेंगे। प्रदेश के चंबा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सबसे बड़े ज़िला कांगडा के मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा का लाभ मिलेगा। टांडा मेडीकल कालेज व अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ सीनियर डॉक्टर अभिनव राणा, किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर अमित शर्मा व उनकी टीम ने पीजीआई से आई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर किडनी ट्रांसप्लांट कर इतिहास रच दिया।टांडा अस्पताल के किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर पिछले काफ़ी समय से इस ओर प्रयासरत थे और 20 से ज्यादा मरीजों की रजिस्ट्रेशन पहले ही कर ली गई थी। पिछले एक सप्ताह से किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन की तैयारी गहनता से चल रही थी।
पर्यटन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं नगरोटा बगवां के विधायक रघुवीर सिंह वाली ने टांडा मेडीकल कालेज व अस्पताल में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की बड़े हर्ष व गर्व की बात है की टांडा ने किडनी ट्रांसप्लांट कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।उन्होंने प्रिंसिपल,स्टाफ व सभी चिकित्सकों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *