परवाणू पुलिस ने पकड़ा मीटर चोर, दिनदहाड़े परवाणू क्षेत्र से चोरी किए 60 मीटर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

20 जून।पिछले कई दिनों से पुलिस व स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना पानी मीटर चोर आख़िरकार परवाणू पुलिस ने पकड़ लिया है। चोर परवाणू में पेंटर का कार्य करता है। पुलिस की तफ्तीश में इसने परवाणू क्षेत्र से लगभग 60 पानी के मीटर चोरी करने की बात कबूली है। यह दिन में ही चोरी की घटनाओ को अंजाम देता था। परवाणू नगर परिषद के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह द्वारा परवाणू थाने में दर्ज रिपोर्ट के बाद पुलिस को मिले सुराग ने उसे चोर तक पहुंचाया। चोर ने लखविंदर सिंह के घर से भी दो बार मीटर चुराए थे।गौरतलब है की पिछले कई दिनों से परवाणू के विभिन्न क्षेत्रो में पानी के मीटर चोरी हो रहे थे। परवाणू के सेक्टर एक, एक-ए, छह व अन्य सेक्टरो में दिनदहाड़े धड़ाधड़ पानी के मीटर चोरी हो रहे थे। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे, वही स्थानीय लोग भी हैरान परेशान थे।जानकारी के अनुसार नगर परिषद परवाणू के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह के शांत विहार स्थित घर से 17 जून को पानी का मीटर चोरी हुआ था। लखविंदर सिंह ने नया मीटर 18 जून को लगवाया, लेकिन 19 जून यह भी चोरी हो गया। इनके घर के आसपास के घरो से भी मीटर चोरी होने लगे। लखविंदर सिंह ने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाना परवाणू में करवाई। इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में लगे अहम सुरागो के चलते पुलिस ने रोहित कुमार पुत्र विरेश मूल निवासी बदायु (यूपी) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी अब परवाणू के सेक्टर 4 में रह रहा है व पेंटर का कार्य करता है।
उधर, इस बारे बात करने पर डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की। उन्होंने लोगो से सजग होने की अपील की है। उन्होंने कहा की परवाणू की सामाजिक संस्थाओ को भी संदिग्ध लोगो पर नजर रखनी चाहिए। लोग यदि सहयोग करे तो चोरी की घटनाओ को रोका जा सकता है। इसके लिए जरुरी है की हम अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखे व किसी तरह की गड़बड़ का शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *