आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
19 जून।हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने भीषण गर्मी के मौसम के चलते पेयजल की आपूर्ति के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित प्रशासन को 24 घंटे चुस्त-दरुस्त रहने के निर्देश दिए। वाटरगार्डों को भी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करने में कोई समस्या न हो यह बात भी कही।उन्होंने आम जनता से निवेदन किया कि जब तक बरसात का मौसम नहीं आता, तब तक पानी का दुरूपयोग न करें और क्षेत्र के पेयजल व सिंचाई संसाधनों को साफ-सुथरा रखने की अपील भी की,ताकि पेयजल की कमी का सामना किया जा सके।इस अवसर पर अपनी- अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों को उन्हें तुरंत हल करने का आश्वासन दिया।संजय सिंह चौहान ने कहा कि आज ही डीएफओ और सम्बन्धित वन विभाग अधिकारियों के साथ भी एक बैठक की है,जिसमें जंगलों में लगातर लगती आग से हो रहे दुष्प्रभावों पर चर्चा की और अग्निशमन विभाग से सदैव चुस्त और तुरन्त प्रबंधन की भी आशा जताते हुए सहयोग की गुजारिश की।उन्होंने आगे कहा कि आजकल भयानक गर्मी के चलते बहुत ज्यादा आग जंगलों में लग रही है,जिससे वन संपदा के साथ-साथ अन्य संपत्ति का भी नुकसान हो रहा है।इस बात को भी सुनिश्चित करने के लिए सभी फॉरेस्ट गार्ड एवं पंचायत के प्रतिनिधियों से संपर्क में रहने को कहा।