बिलासपुर में पेयजल के लिए तरस रहे है 50 लोग,फरवरी माह से पानी की बूंद तक नसीब नही

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

15 जून।जुखाला सब डिविजन के साथ स्टे गांव लोअर स्याहुला के लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। इस गांव के करीब 10 परिवारों को फरवरी माह से पेयजल देखने तक को नसीब नही हो रहा है।उक्त लोग इसकी शिकायत फरवरी माह से लगातार कर रहे है। उन्होंने विभाग के कार्यालय तथा 1100 नम्बर पर इसकी कई बार शिकायत की,लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नही रेंगी।यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।गौरतलब है कि यह गांव जल शक्ति विभाग के सब डिविजन के साथ सटा हुआ है और यही पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सब डिविजन के पास ही यह हाल है तो बाकी जगह विभाग का क्या हाल होगा। लोअर स्याहुला के देव राज , रतन लाल , सुभाष ठाकुर , भूप सिंह , सुनील कुमार , देश राज , चमन कटवाल , बेसरी देवी , देश राज , इत्यादि ने बताया कि उनके गांव में लगे जल शक्ति विभाग के नलो में पिछले 5 माह से पानी की बूंद तक नही टपकी है।इस बारे में उन्होंने जल शक्ति विभाग के जल रक्षको से लेकर एसडीओ तक सभी कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत करवाया,परन्तु इस समस्या का कोई हल नही हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 नंबर पर भी इसकी शिकायत की गई।परन्तु विभाग बार बार वहां यह रिप्लाई कर शिकायत बंद करवा देता है कि पानी चल पड़ा है,जबकि हकीकत में पानी की बूंद तक नही आ रही है।इस गांव के करीब पचास लोग पेयजल प्राकृतिक जल स्त्रोत बट्टे किशन से ला रहे है,जोकि इस गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर है।तेज धूप में इस गांव के लोगो को प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी भर कर लाना पड रहा है।
जब इस मामले को लेकर जल शक्ति विभाग के सब डिविजन जुखाला में तैनात एसडीओ निशांत कपूर से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में दो दिन पहले ही आई है तथा उन्होंने कर्मचारियों निर्देश जारी कर दिए है ।जल्द ही कर्मचारी वहां जाकर लाइन को चेक करेंगे और जो भी समस्या होगी उसका समाधान कर दिया जायेगा,चाहे नई लाइन डलनी हो या अन्य कोई समस्या हो इसका समाधान कर दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस गांव के लिए विभाग अलग से स्कीम बना रहा है,जिसमे एक वाटर स्टोरेज टैंक बनाया जायेगा और वहा से सिर्फ इस गांव को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इस टैंक के बन जाने के बाद इस गांव की पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जायेगा। इस टैंक के निर्माण के लिए पहले गांव में विवाद चला हुआ था,जिसकी वजह से इसका निर्माण नही हो पा रहा है।अब इस विवाद का समाधान हो गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा और चार – पांच माह में यह टैंक बन कर तैयार हो जायेगा,जिसके बाद इस गांव की पेयजल समस्या हमेशा के लिए समाधान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *