आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
14 जून।आगामी मानसून सीजन में बाढ़ जैसी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और पूर्व तैयारियों के आकलन के लिए उपमंडल धीरा के परमार नगर (क्यारवां) स्टोन क्रेशर के पास मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम धीरा राकेश शर्मा खुद मोर्चे पर डटे रहे। इस मेगा मॉक ड्रिल में दो व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया तथा 4 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हुए,जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा निश्चित स्थान पर बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई व स्वास्थ्य विभाग द्वारा गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को तुरन्त प्राथमिक चिक्तिसा देकर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु राहत शिविर व अस्पताल ले जाया गया तथा अन्य विभागों द्वारा भी इसमें सहयोग दिया गया। अंत में एसडीएम धीरा राकेश शर्मा ने सभी से ऐसी आपदा की घड़ी में अपना सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मेगा मॉक ड्रिल करने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, जिसमें उन्हें बताया जा सके कि आपदा की घड़ी में कैसे बचाव किया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार थुरल सुनील चौहान, तहसीलदार धीरा बी.चंद्र सिंह, नायब तहसीलदार प्रकाश चंद, सब फायर अधिकारी अग्निशमन विभाग मदन सिंह व उनकी टीम, लोक निर्माण, जल शक्ति, विधुत व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।