कन्या विद्यालय नादौन में रिंकू शर्मा फिर से बने एसएमसी के प्रधान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

11 जून।राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि इस प्रक्रिया में पूर्व प्रधान रिंकू शर्मा को ही अग्रिम 3 वर्षों के लिए सर्व सहमति से पुनः प्रधान नियुक्त किया गया। इस उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य मंजू रानी द्वारा पुरानी समिति को भंग किया गया तथा उप प्रधानाचार्य परमजीत सिंह की देखरेख में चयन प्रक्रिया संपन्न की गई। इस उपलक्ष्य पर एसएमसी प्रभारी अनुवाला, नरेश मलोटिया, अजय कुमार नंदा आदि अध्यापक गण सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। संस्कृत अध्यापक के द्वारा संपूर्ण चयन प्रक्रिया में 20 सदस्यीय विद्यालय प्रबंधन समिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। रिंकू शर्मा के प्रधान चयनित होने पर प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए 14 अभिभावकों को समिति का सदस्य चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत प्रधान (पदेन सदस्य), प्रधानाचार्या (पदेन सदस्य) और तीन अध्यापक भी समिति के सदस्य बनाए गए।प्रधानाचार्या मंजू रानी ने नवनिर्वाचित प्रधान रिंकू शर्मा को बधाई दी तथा अपने स्कूल हित के कार्यों को विगत कार्यकाल के समान ही आगे बढ़ाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विगत विद्यालय प्रबंधन समिति ने हर समय विद्यालय के उत्थान और छात्र हित में काम किया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकू शर्मा ने कहा की विद्यालय हमारा परिवार है और इस विद्यालय परिवार के उत्थान के लिए हमारी प्रबंधन समिति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए कृतसंकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *