भुवनेश्वरी शर्मा बनी राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोटला की एसएमसी अध्यक्ष

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

11 जून।बिलासपुर की राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोटला में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक धनि राम ने की।उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रबंधन समिति का गठन सत्र 2024-27 के लिए किया गया। मुख्याध्यापक ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के विकास के लिए बहुत आवश्यक है। समिति के सहयोग से ही विद्यालय का सर्वांगीण विकास संभव है। इस विद्यालय की समिति पिछले कई वर्षो से बेहतर कार्य कर रही है और पिछले चार वर्षो से इस पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति को बेस्ट एसएमसी का आवार्ड मिल रहा है। उन्होंने नई एसएमसी से भी अपील की है कि जिस तरह से पूर्व एसएमसी बेस्ट एसएमसी उभर कर सामने आई थी, उसी तरह से यह एसएमसी भी कार्य करेगी और स्कूल व यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का विकास करने में अपना अहम योगदान देगी। मुख्याधयापक ने कहा कि यह स्कूल क्षेत्र में बेहतर स्कूल उभर कर सामने आया है, जिसकी प्रशंसा उपनिदेशक ने भी अपने शब्दों में की थी। यह सब अध्यापको और एसएमसी के सहयोग से ही संभव है। बिना सहयोग के यहां तक नही पहुंचा जा सकता। मुख्याध्यापक धनि राम ने पुरानी एसएमसी को भंग किया तथा नई एसएमसी के चुनाव करवाए, जिसमे सर्वसम्मति से पूर्व एसएमसी अध्यक्ष भुवनेश्वरी शर्मा को एक बार फिर से एसएमसी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।वहीं रीता , मोनिका , अनुराधा , रीता , विनोद , अभिषेक , कांता व हेमलता को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस चुनाव प्रक्रिया में करीब 45 सदस्यों ने भाग लिया। सभी निर्वाचित सदस्यों व अध्यक्ष को विद्यालय के मुख्याध्यापक ने शपथ दिलाई। जिसके बाद प्री नर्सरी में पढ़ रहे बच्चो को विभाग की तरफ से आये स्कूल बैग , टिफिन व पानी की बोतल वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *