गढ़ जमूला के कई गांवों में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष,एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

राकेश डोगरा,पालमपुर

11 जून।हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग मंडल थुरल,उपमंडल डरोह, अनुभाग गढ़ जमूला की उठाऊ पेयजल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति न होने पर सांबा, कौना, सपड़ुल व बीरगढ़ के ग्रामीण एक बार फिर मंगलवार को काफी संख्या में पम्प हाउस ढाटी-सांबा में एकत्रित हुए। इस दौरान दधोना ढाटी को मेन लाइन से जो अलग से पाइप लाइन जोड़ी गई है,इसके प्रति ग्रामीणों में भारी रोष है। इस समस्या के हल के लिए जल शक्ति विभाग उपमंडल डरोह के एसडीओ को ढाटी सांबा पम्प हाउस पर बुलाया गया। इस मौके पर लोगों ने उनसे यह मांग रखी कि जो मेन लाइन से दधोना ढाटी को पेयजल कनेक्शन दिया है, उसे हटाया जाए और उन्हें नई मोटर लगाई जाए।लोगों ने कहा कि वैसे भी यहां दो मोटरों में से एक ही मोटर चलती है। दूसरी मोटर आए दिन खराब ही रहती। इस कारण पहले ही पेयजल आपूर्ति कम होती है, अगर दधोना सांबा को भी पानी की आपूर्ति चालू कर दी तो, उन्हें तो पानी आएगा ही नहीं। सारी बात सुनने के बाद जल शक्ति विभाग के एसडीओ डरोह ने लोगों को आश्वासन दिया कि जब तक इस समस्या का सही हल नहीं निकलता, तब तक उक्त लाइन से पानी चालू नहीं किया जाएगा। इस संबंध में उन्हें एक लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *