आवाज ए हिमाचल
शाहपुर/प्रतिनिधि
भटेच्छ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में संयुक्त रूप से आयुर्वेदिक हेल्थ व वेलनेस केंद्र भटेच्छ की आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा.मनविंद्र कौर के निर्देशानुसार रैत शाखा के योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक द्वारा 21 जून अंतराष्ट्रीय योग
दिवस के मद्देनजर योगाभ्यास का विशेष सत्र लिया गया जिसमें प्राचार्य शमशेर भारती के सानिध्य में छात्रों को ग्रीवा चालन जैसे सूक्ष्म व्यायामों सहित अन्य कपालभाति, शीतली आदि प्राणायामों
के साथ साथ विशेष रूप से तनावमुक्ति तथा स्मरण शक्ति वृद्वि हेतु भ्रामरी उदगीत का अभ्यास करवाया गया। बच्चों को सेहतमंद रहने के लिए फास्ट व जंक फूड से परहेज करने तथा संतुलित भोजन व नित्य प्रातः योग करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर लगभग 150 बच्चों सहित अध्यापक भाग सिंह पठानिया, नवीन धीमान, शम्मी कुमार, नवीन रनोत, तरसेम, कुशल कौंडल, यशवीर गुलेरिया, रविकांत, ममता, नीरज गुप्ता, मीना व प्राइमरी स्कूल की मुख्याध्यापिका रजनी, राजेश सहित अन्य कर्मचारी वर्ग भी योग सत्र में मौजूद रहे ।