आवाज ए हिमाचल
न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच पर्यावरण के महत्व और इसकी रक्षा की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढाना था। इस अवसर पर छात्रों को पर्यावरण दिवस की थीम ‘बीट द हीट’ पर पोस्टर बनाने को दिया गया, जिसपर विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर- सुंदर पोस्टर तैयार किए तथा भाषण और कविता पाठ के द्वारा भी सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या अनुराधा राणा ने पर्यावरण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन में कैसे मदद करता है और हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए मिलकर काम क्यों करना चाहिए। उन्होंने भविष्य में पर्यावरण में गिरावट के कारण होने वाले बदलावों के बारे में भी चौंकाने वाले तथ्य साझा किए। अंत में उन्होंने सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई दी।
उप