आयशर स्कूल परवाणू ने किया रात्रि शिविर का आयोजन,स्टूडेंट्स ने उठाया इंडोर गेम्स, ट्रेजर हंट तथा रेन डांस का लुफ्त

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

02 जून।आयशर स्कूल परवाणू ने कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य, रोमांचक और मनोरंजक इवनिंग कैंप (रात्रि शिविर) का आयोजन किया। स्कूल द्वारा आयोजित यह कैंप विद्यार्थियों के लिए यादगार अनुभवों से भरा रहा।रात्रि शिविर में इंडोर गेम्स, ट्रेजर हंट तथा रेन डांस जैसे रोमांचक खेलों ने माहौल को बहुत ही जीवंत एवं रोमचक भरा बना दिया। वहीं स्कूल द्वारा आयोजित रात्रि शिविर में बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का भी भरपूर आनंद लिया।इस दौरान आयशर स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने दोस्तों के साथ बिताई गई सुहावनी शाम ने हर छात्र के दिल में अविस्मरणीय यादों को भर दिया।यह शिविर हर छात्र के लिए न केवल मनोरंजन का स्रोत बना, बल्कि उनके अंदर सहयोग और सामूहिकता की भावना को भी प्रोत्साहित किया। मोबाइल के दौर में रिश्ते फीके पड़ते जा रहे हैं और लोग अपना अपना मोबाईल या टेब पकड़ कर एकांत में बैठ जाते हैं,लेकिन इस रात्रि शिविर में विद्यार्थियों ने सामुहिक रूप से कई अहम विषयों पर चर्चा की और कई तरह की खेलों का आनंद भी लिया।
उधर, आयशर स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने सभी विद्यार्थियों को छुट्टियों की शुभकामनाऍं दी और इस कैंप के माध्यम से एकजुटता, कनेक्टिविटी और समावेशिता की भावना को प्रबल करने का भी पूरा ज़ोर दिया।दिपक सिंघी ने स्कूल के विद्यार्थियों को एक जुटता से कार्य करने और रिश्तों की अहमियत को समझने बारे भी जानकारी सांझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *