आवाज़ ए हिमाचल
02 जून।शाहपुर की करतार मार्किट स्थित सक्सेस कोचिंग एकेडमी के एक सात 14 प्रशिक्षुओं ने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।यह प्रशिक्षु अब शारीरिक परीक्षा देंगे।अहम यह है सक्सेस कोचिंग एकेडमी ने युवाओं की मांग पर शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारी करवाने का निर्णय भी लिया है।एक साथ 14 स्टूडेंट्स द्वारा अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने से एकेडमी में खुशी का माहौल है।सक्सेस कोचिंग एकेडमी के एमडी शुभम ठाकुर ने सभी प्रशिक्षुओं व स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।उन्होंने कहा कि एकेडमी में स्कूली परीक्षाओं समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई जाती है।उन्होंने बताया कि युवाओं की मांग पर एकेडमी में फिजिकल परीक्षा पास करने की तैयारी करवाने का भी निर्णय लिया गया है,इसके लिए जल्द ही कक्षाएं शुरू हो जाएगी।इस दौरान एक्सपर्ट ट्रेनर प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देंगे।यहां बता दे कि सक्सेस कोचिंग एकेडमी ने मात्र कुछ ही वर्षों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।एकेडमी के कई स्टूडेंट्स का आर्मी, नवोदया,सैनिक,आर्मी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का चयन हो चुका है तथा अब एक साथ 14 स्टूडेंट्स द्वारा अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।सक्सेस कोचिंग एकड़ेमी ने लाइब्रेरी भी स्थापित की है,जहां रोजाना सैकड़ों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है।इस लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरा, एसी, बुक्स सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं दी गई है।