आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
30 मई।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वीरवार को परवाणू कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।इस दौरान कांग्रेसजनों ने परवाणू बाजार में रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट मांगे। इस अवसर पर परवाणू कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह लगभग 11 बजे सेक्टर एक स्थित झंडे वाले बाबा के पास एकत्रित हुए,जिसके बाद रैली की शक्ल में मार्किट की ओर रवाना हुए।कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रेहड़ी मार्किट,मेन चौंक,परवाणू होलसेल मार्किट में स्थानीय दुकानदारों से विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में वोट मांगते हुए वापिस झंडे वाले बाबा के पास आकर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ का उत्साह देखते ही बन रहा था।इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए परवाणू कांग्रेस शहरी अध्यक्ष रविंद्र गर्ग ने कहा कि लोगो से मिल रहे भारी समर्थन को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है,जिसके चलते पुरे देश में एंटी इंकमबेंसी चल रही है।
उधर, वीरवार को परवाणू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दिनेश आज़ाद ने कहा कि अग्निवीर, जीएसटी व अन्य जनविरोधी नीतियों के चलते मोदी सरकार का ग्राफ पूरी तरह गिर चुका है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल के बयान, जिसमे उन्होंने कहा था की विनोद सुल्तानपुरी 15 महीनों में ही विधायक की जिम्मेदारी से भाग गए है, पर पलटवार करते हुए दिनेश आज़ाद ने कहा कि डॉ सैजल राजनीति में पुराने है, इसलिए उन्हें पता होना चाहिए की इसे जिम्मेदारी से भागना नहीं, बल्कि प्रमोशन मिलना कहते है। जिम्मेदारी से तो डॉ राजीव सैजल अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में भागते रहे है, जिसके चलते जनता ने उन्हें घर बिठा दिया है। उन्होंने दावा किया कि शिमला समेत प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों व विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होंगी।