हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 8वीं और 10वीं का SOS परिणाम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 मई।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं और 10वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। बोर्ड की ओर से घोषित किए गए इस परिणाम में 8वीं का परिणाम 68.83, जबकि 10वीं कक्षा का परिणाम 56.01 फीसदी रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि एसओएस की आठवीं कक्षा की परीक्षा में 401 अभ्यर्थी बैठे थे, जिसमें से 276 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसके अलावा 82 का परिणाम री-अपीयर, 41 का आरएलई और दो अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलडी रहा है। वहीं दूसरी ओर 10वीं कक्षा की परीक्षा 4208 अभ्यर्थियों ने दी थी। इसमें 2357 अभ्यर्थियों के हाथ सफलता लगी है, जबकि 20 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल रहा है। वहीं 1638 अभ्यर्थियों का परिणाम री अपीयर, 151 का आरएलई, 39 का आरएलडी और तीन अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरएस रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *