आवाज़ ए हिमाचल
21 मई।स्पीति में पत्थरबाजी कर भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट पहुंचाने के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की ओर से लगाए गए आरोप निराधार और सरासर गलत हैं। यह बात स्पीति के महिला जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को जारी बयान में कही।काजा पंचायत की प्रधान सोनम डोलमा, बीडीसी सदस्य दिकित, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अगमों और पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्वक और प्रशासन से अनुमति लेकर विरोध प्रदर्शन करे रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि स्पीति के लोगों ने सभी नियमों का पालन किया है, कोई पत्थरबाजी और दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर पहले कंगना की ओर से दलाईलामा पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर स्पीति के लोगों से कोर्ट केस करने की बात कर रहे थे, लेकिन आज ऐसा क्या हो गया है कि उनका साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंगना रणौत के खिलाफ आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।