सीएम सुक्खू का लखनपाल पर हमला-कहा जो बिक जाए,वह सच्चा सेवक नहीं

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

21 मई।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस से भाजपा में गए आयोग्य विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां कर कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चंद ढटवालिया व लोकसभा प्रत्याशी सतपाल रायजदा के लिए वोट मांगे।उन्होंने आयोग्य विधायक व भाजपा प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल पर जोरदार हमला बोला।उन्होंने कहा कि भाजपा में जाकर रो रहे हैं कि नई दुल्हन हूं। एक घर का उजाड़ कर दूसरी जगह गए हैं अब इनका घर भी उजड़ेगा। चकमोह में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह बात कही। सीएम सुक्खू ने कहा कि जो बिक जाए, वह सच्चा सेवक नहीं हो सकता है। सवाल पूछते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि आपदा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इतनी हिम्मत भी नहीं जुटा पाए कि गृह मंत्री को एक पत्र लिख देते। पत्र के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डाल देते।भाजपा आपदा में लोगों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस सरकार ने 4,500 करोड़ की राहत प्रदेश के लोगों को दी है। विधानसभा क्षेत्र में लड़ाई बेईमान और ईमानदार के बीच की है। बेईमान-ईमानदार और झूठ-सच से टकराए तो जीत ईमानदार सच की होती है। बड़सर में यही लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में ईमानदार व्यक्तित्व की वजह से ही सुभाष चंद ढटवालिया को टिकट दिया गया है। यहां पर ईमानदारी सच्चाई की होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार को खतरा नहीं है। कांग्रेस ने दो विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *