आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल,धर्मशाला
16 मई।धर्मशाला डिग्री कालेज में बीबीए, बीसीए,बायो-टेक्नोलॉजी व पीजीडीसीए में 2024-25 नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इछुक विद्यार्थी कालेज की ऑफिसियल वेबसाइट https://gcdharamshala.in/ पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। यह जानकारी धर्मशाला कॉलेज प्राचार्य डाॅ. राकेश कुमार पठानिया ने दी हैं।कालेज प्रिंसिपल डॉ राकेश कुमार पठानिया ने बताया कि कॉलेज में बीबीए और बीसीए और बायो-टेक्नोलॉजी व पीजीडीसीए कोर्स में प्रथम वर्ष के लिए दाखिले की प्रक्रिया आनलाईन शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं।बीबीए और बीसीए में आवेदन भरने की अंतिम तिथि 3 जून रखी गई है। बायो-टेक्नोलॉजी में आवेदन करने के लिए 10 जून को रखी गई है,जबकि पीजीडीसीए में एप्लिकेशन फार्म भरने की अंतिम तिथि 24 जुलाई रखी गई है।आवेदन फार्म भरने के तुरन्त बाद बीबीए और बीसीए की प्रवेश परीक्षा 5 जून को सुबह 11 बजे से साढ़े तीन बजे तक अलग अलग समय के हिसाब से रखी गई है,जबकि बायो-टेक्नोलॉजी व पीजीडीसीए में आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा की तिथि कालेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द घोषित कर दी जायेगी।बीसीए और बीबीए की प्रवेश प्रक्रिया 23 जून तक चलती रहेगी, जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा उतीर्ण करेंगे,उनका ग्रुप डिसक्सन सहित पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाएगा। पहली मेरिट लिस्ट 14 जून जबकि दूसरी मेरिट लिस्ट 18 जून को कालेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।बीबीए व बीसीए में पात्र अभ्यर्थी 22 और 23 जून को फीस जमा करबा सकेंगे।बीबीए व बीसीए में 18 जुलाई से जबकि बायो-टेक्नोलॉजी की 15 जुलाई से कक्षाएं भी शुरू हो जाएगी।कालेज प्रिंसिपल डाॅ राकेश कुमार पठानिया ने बताया कि बीबीए व बीसीए में 60-60 व बायो-टेक्नोलॉजी में 30 और पीजीडीसीए में 40 सीटें भरी जानी हैं।ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी कालेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें, वहां पर जाकर प्रॉस्पेक्टस अपलोड कर दिया गया जिसमें विस्तृत जानकारी आप ले सकते हैं।