आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
10 मई।आयशर स्कूल परवाणू में ‘कक्षा बोर्ड डेकोरेशन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता के लिए कक्षाओं को उनके स्तर के अनुसार विभिन्न राज्यों की संस्कृति को विशेष ढंग से प्रस्तुत करने का कार्य दिया गया था।आयशर स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए सभी कक्षाओं को एक सप्ताह का समय दिया गया था। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का विशेष प्रदर्शन किया।कुछ छात्रों ने भारत के अलग अलग राज्यों से संबंधित परिधान भी धारण किए तथा उस राज्य के विशेष व्यंजनों को भी बड़ी खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।वहीं आयशर स्कूल द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिता में कक्षाओं के सभी अध्यापकों ने भी इसमें अपने विद्यार्थियों का भरपूर मार्गदर्शन किया।
उधर,आयशर स्कूल प्रधानाचार्य दिपक सिंघी ने कहा कि आयशर स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर भी जाना जाता है,फिर चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या अन्य।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है की बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां करवाकर भी उनका मार्गदर्शन करवाया जा सके और जो आज कल बच्चों के ऊपर मानसिक दवाव की टेंशन होती है उस से भी राहत दी जा सके।